top of page

जूनियर शाहरुख़ खान-आपके लिए फ्री में शोज करूँगा

  • Writer: Praja Pankh
    Praja Pankh
  • May 29, 2021
  • 3 min read


आप मेरे आर्टिस्ट्स को राशन किट दो, मैं आपके लिए फ्री में शोज करूँगा, कहना है राजू रहिकवार जूनियर शाहरुख़ खान का*




लॉकडाउन के दौरान राजू रहिकवार को एक मिमिक्री आर्टिस्ट का कॉल आया जिसने उनसे मात्र 500 रुपये की माँग की, राजू रहिकवार ने ने तुरंत उन्हें 500 रुपये भेजे. कुछ समय बाद कोरोना काल में ही ब्लैकदेवा नामका मशहूर व् टैलेंटेड कलाकार का निधन हुआ. अंतिम यात्रा में शामिल हुए राजू रहिकवार ने शमशान के बाहर नागेश भुरभुरे के साथ मिलकर चाय और पानी की सेवा की. कोरोना के दौरान ही एक और कलाकार राम कुमार का निधन हुआ. उनके परिवार की सहायता भी सभी लुकलाइक कलाकारों ने मिलकर की एवं उनके अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए.

आपको बता दें कि राजू रहिकवार जूनियर शाहरुख़ जो समाज सेवा भी करते हैं, उनका कहना है कि उन्हें सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से 3000 रूपए, आदरणीय अमिताभ बच्चन की तरफ से 1500 रुपये, CINTA एसोसिएशन की तरफ से 4000 रुपये, अभिनेता अक्षय कुमार की तरफ से 3000 रुपये की मदद मिली. राजू ने इन पैसो से सभी जरूरतमंद कलाकारों, लुकलाइक्स की मदद की. राजू रहिकवार की कंपनी टाइम वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के द्वारा कई छोटे मोटे कलाकरों को राशन किट बांटी जाने की खबर उनसे जुड़े लगभग हर कलाकार तक पहुँच गई. राजू का कहना है कि सुबह वह सोने ही वाले थे कि उनके मोबाइल पर एक महिला कलाकार का कॉल आया और राजू और उनकी कंपनी द्वारा राशन किट बांटे जाने की बात का हवाला देते हुए उस कलाकार ने राजू रहिकवार से अपने परिवार के लिए सहायता मांगी. कलाकार का कहना था कि भूख से कहीं वह व उसका परिवार मर ना जाये ... और इतना कहते ही वह रोने लगी. साथ ही उसने कहा कि काम ना सही तोह राशन ही मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती. राजू रहिकवार ने उस महिला कलाकार को यकीन दिलाया कि वह चिंता ना करे, वह उसके लिए कुछ न कुछ बंदोवस्त करके उसकी मदद अवश्य करेंगे.

अगले ही पल राजू रहिकवार ने अपने मित्र सुभाष दवे को कॉल लगाया और उन्होंने उनसे बोला कि क्यों न वह इंडस्ट्री के कलाकार जैसे लुकलाइक्स, म्यूजिशियन, सिंगर, मिमिक्री आर्टिस्ट, स्पॉट दादा, करैक्टर आर्टिस्ट, डबिंग आर्टिस्ट, मेक-उप आर्टिस्ट एवं अन्य को राशन किट जैसी जीवन उपयोगी वस्तुओं को प्रदान करे. सुभाष दवे ने राजू रहिकवार की बात को सच कर दिखाया और वहाँ से एक नया कारवां चल पड़ा. सुभाष दवे ने अपने सहयोगी मित्र उमेश कोठारी, हेतल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स से बात करके 15 राशन किट राजू रहिकवार को दिए, और फिर क्या... राजू रहिकवार निकल पड़े उन राशन किट को लेकर अपने सभी कलाकरों तक पहुंचाने के लिए.

उसके बाद कई अन्य संस्थाओं जैसे फ़ूड ड्राइव संस्था की तरफ से 16 राशन किट जो भाविन संघवी के जरिये कांटेक्ट में आये, साथ ही दीपक मांगे की तरफ से 3 राशन किट एवं अन्य मधु मंगल प्रभु जी CSHS फाउंडेशन की तरफ से एक राशन किट स्वर्गीय जूनियर हिमेश रेशमिया कि वाइफ को दिया गया, देवांग देसी ने स्वर्गीय जूनियर जैकी श्रॉफ कि वाइफ को डायरेक्ट बैंक ट्रान्सफर किये. नवीन भाई की तरफ से 5 राशन किट दिए गए हैं, Mmurad Dosani के कांटेक्ट से फ़ैयाज़ शेख भाईजान ज़ील एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने 25 राशन किट दिए।


टाइम वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के ओनर राजू रहिकवार जूनियर शाहरुख़ ने कई जगह से इकट्ठी राशन किट को सभी कलाकारों के घरों तक पहुँचाया है, जिसके लिए गाडी, पट्रोल M/S Bollywood Film Equipments के ओनर राजेश मलाया की तरफ से दिया गया है. रफ़ीक शैख़ ने भी राशन किट को बाँटने में मदद की.

राजू रहिकवार का कहना है ," यदि मेरे सिर झुकाने ने मेरे कलाकरों की मदद होती है तो मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूँगा जिन्होंने मेरे कलाकरों को राशन किट दी हैं. साथ ही मुझ जिहोने मुझ पर व् मेरी कंपनी टाइम वर्ल्ड एंटरटेनमेंट पर विश्वास करके मेरे कलाकरों की मदद के लिए मुझे राशन किट दी है मैं उनके कोई भी सामाजिक शोज, बर्थडे पार्टी, वेडिंग या कोपरेतिव शो फ्री ऑफ़ कास्ट में करूँगा. जो लोग ये लेख पढ़ रहे हैं और कलाकरों की मदद करना चाहते हैं तो वह timeworldentertainment@gmail.com

rajurahikwar786@gmail.com

पर मेल के जरिये कांटेक्ट कर सकते हैं. मैं एक बार फिर सिर झुकाकर सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा. "

 
 
 

Recent Posts

See All
ગુજરાતની ત્રણ હસ્તીઓ પદ્મ એવોર્ડથી સન્માનિત

રાષ્ટ્રપતિએ ગુજરાતના શ્રીમતી કુમુદિની લાખિયા (મરણોત્તર)ને કલા ક્ષેત્રમાં પદ્મ વિભૂષણ, શ્રી લવજીભાઈ નાગજીભાઈને કલા ક્ષેત્રમાં પદ્મશ્રી અને...

 
 
 

Comments


Drop Me a Line, Let Me Know What You Think

Thanks for submitting!

© 2023 by Train of Thoughts. Proudly created with Wix.com

bottom of page